अमरिंदर सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट​​​​​​​

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आज राज्य विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया, जिसमें वर्ष 2017-2018 के लिये कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव शामिल हैं;

Update: 2017-06-21 17:02 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आज राज्य विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया, जिसमें वर्ष 2017-2018 के लिये कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव शामिल हैं। बजट में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, “यह बजट पंजाब के 99 फीसदी लोगों के लिए फायदेमंद है।” उन्होंने उम्मीद जतायी कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू हो जाने के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी ।

श्री बादल ने सदन में जैसे ही वित्त भाषण पढ़ाना शुरू किया तो आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के कल के भाषण तथा बजट में बताये गये कुछ मुद्दों में फेरबदल का जिक्र करते हुये हंगामा शुरू कर दिया तथा नारे लगाते हुये सदन से बहिर्गमन कर गये ।

अकाली दल के सदस्यों ने भी बजट भाषण के दौरान टोका-टाकी की और किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर नारेबाजी की तथा सदन से बहिर्गमन किया।

श्री बादल ने अकाली सरकार के दस वर्ष की वित्तीय स्थिति का जिक्र करते हुये कहा कि पिछली सरकार ने वित्तीय फैसले गैर जिम्मेदारी से लिये थे जिससे राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी )काफी नीचे आ गया।

उन्होंने कहा कि वर्त्तमान सरकार वित्तीय घाटे को कम करने की कोशिश करेगी।

श्री बादल ने कहा कि पिछली सरकार ने केन्द्र सरकार की मंजूरी के बिना ही 4 हजार 435 करोड रूपये का ऋण ले लिया था जिसके कारण राज्य पर गत 31 मार्च तक एक लाख 86 हजार 618 करोड का कर्ज हो गया था।

श्री बादल ने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों का कर्ज माफ किये जाने का जिक्र करते हुये बताया कि इससे राज्य के पौने नौ लाख छोटे किसानों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के कुल 10 लाख 20 हजार किसानों का कर्ज माफ किया गया है ।

उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं तथा धान के फसली चक्र को समाप्त करने के लिये राज्य में बागवानी के विकास पर जोर दे रही है1 उन्होंने बताया कि पंजाब में किसान आयोग बनाया जा रहा है तथा फसल बीमा योजना का लाभ सब तक पहुंचाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News