अमरिंदर की जयशंकर से अपील, मस्कट में फंसी महिलाओं को बचाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मस्कट में फंसीं 104 भारतीय महिलाओं को वापस लाने का इंतजाम करने की अपील की है।;
चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मस्कट में फंसीं 104 भारतीय महिलाओं को वापस लाने का इंतजाम करने की अपील की है। इनमें से 14 महिलाएं पंजाब से हैं। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने एडीजीपी, एनआरआई अफेयर्स को उन एजेंट्स को धर-दबोचने का आदेश दिया था, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया है।
Urge @DrSJaishankar to immediately arrange for return of 104 women stuck in Muscat. 14 women are from Punjab & have ordered ADGP NRI affairs to nab the agents who cheated & misguided them. I laud the efforts of @SPSOberoi who has consistently helped Indians in distress abroad. https://t.co/xzvU2jzSuo
उन्होंने दुबई के होटल व्यवसायी एस.पी.एस. ओबेरॉय की भी तारीफ की जिन्होंने विदेश में संकट में फंसे भारतीयों की लगातार मदद की है।