'ए माउथफुल ऑफ एयर' के किरदार में बखूबी ढली अमांडा सेफ्रीड

अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा सेफ्रीड पूरी ऊर्जा और शिद्दत के साथ अपने किरदार में ढलकर नई इंडी ड्रामा फिल्म 'ए माउथफुल ऑफ एयर' की शूटिंग कर रही हैं।;

Update: 2019-10-01 16:10 GMT

न्यूयॉर्क । अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा सेफ्रीड पूरी ऊर्जा और शिद्दत के साथ अपने किरदार में ढलकर नई इंडी ड्रामा फिल्म 'ए माउथफुल ऑफ एयर' की शूटिंग कर रही हैं। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, फिल्म 'माम्मा मिया' की अभिनेत्री एक प्रॉप डॉल और एक बच्चे दोनों के साथ दृश्यों को फिल्माती नजर आईं।

सेट पर वह निर्देशक एमी कोपलमैन से बात करते भी दिखाई दीं।

'ए माउथफुल ऑफ एयर' इसी नाम के कोपलमैन द्वारा लिखित उपन्यास की कहानी पर आधारित है, जो फिल्म के लिए एडेप्टेड स्क्रीनप्ले भी लिखा और इसका निर्देशन भी कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News