अमाल मलिक ने सिगरेट छोड़ने का लिया New Year रिजोल्यूशन
सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने कहा कि उनका नए साल का रिजोल्यूशन सिगरेट छोड़ने का है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-31 12:42 GMT
मुंबई। सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने कहा कि उनका नए साल का रिजोल्यूशन सिगरेट छोड़ने का है। अमान ने इस घोषणा के साथ ही कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से भी दूरी बनाने की घोषणा कर दी।
उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति सम्मान जताया और उन परिवारों को अपनी संवेदनाएं भेजी, जो कोरोना की वजह से अपने परिजनों को गंवा चुके हैं।
अमाल ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से कहा, "कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी। इस वर्ष को और सभी खराब यादों को गुडबॉय। उन परिवारों को संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति सम्मान।"