सुप्रीम कोर्ट के फैसला से खुश हूं : जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्पाल जगदीप धनखड़ ने अयोध्या मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले खुशी जाहिर करते हुए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है;

Update: 2019-11-10 00:52 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्पाल जगदीप धनखड़ ने अयोध्या मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले खुशी जाहिर करते हुए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है।

श्री धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मसले का समाधान निकाला है जो लंबे समय से चल रहा था। उन्होंने कहा,“ इसे किसी के हार अथवा जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने पांच सौ साल से अधिक पुराने अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि विवाद में आज एकमत से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समूची 2.77 एकड़ विवादित भूमि श्रीराम जन्मभूमि न्यास को सौंपने और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में ही उचित स्थान पर पांच एकड़ भूमि देने का निर्णय सुनाया।

इस फैसले के साथ ही देश में दशकों से चली आ रहे विवाद का समाधान हो गया और सभी पक्षों ने इसका स्वागत किया है। इस फैसले से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News