अल्पेश को मिली कांग्रेस टिकट, राधनपुर विधानसभा सीट पर भरेंगे नामांकन  

ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर कल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उत्तर गुजरात के पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट पर नामांकन करेंगे।;

Update: 2017-11-26 17:18 GMT

अहमदाबाद।  ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर कल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उत्तर गुजरात के पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट पर नामांकन करेंगे।

 ठाकोर ने आज बातचीत में इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्हें राधनपुर से प्रत्याशी बनाये जाने की आधिकारिक सूचना पार्टी ने दे दी है। वह कल नामांकन करेंगे। ज्ञातव्य है कि 2012 के पिछले चुनाव में यह सीट भाजपा के नागरजी ठाकोर ने जीती थी। अल्पेश ने कुछ हफ्ते पहले ही राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था।

उधर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि शनिवार और रविवार का अवकाश होने के चलते पार्टी ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए बाकी सीटों के प्रत्याशियो की सूची जारी करने से पहले उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी है।

समझा जाता है कि इसमें पार्टी के दिग्गज प्रत्याशी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल को वडोदरा के डभोई से प्रत्याशी बनाया गया है।
गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरण में चुनाव होना है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के लिए कल इसका अंतिम दिन है।

 

Tags:    

Similar News