आलोक वर्मा ने राव के अधिकतर तबादलों के फैसले किया रद्द
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने 77 दिन के बाद पदभार संभालते ही उनकी अनुपस्थिति में अंतरिम सीबीआई निदेशक एम. नागेश्वर राव द्वारा किये गये अधिकतर तबादलों को रद्द कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-10 01:02 GMT
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने 77 दिन के बाद पदभार संभालते ही उनकी अनुपस्थिति में अंतरिम सीबीआई निदेशक एम. नागेश्वर राव द्वारा किये गये अधिकतर तबादलों को रद्द कर दिया।
सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा ने बुधवार को पदभार संभालते ही श्री राव के किये गये स्थानांतरणों को रद्द कर दिया। सीबीआई निदेशक ने पदभार संभालने पर दो आदेश जारी किये। श्री राव द्वारा किये गये तबादलों में से सात अधिकारियों के तबादलों को रद्द कर दिया। ये अधिकारी गुरुवार को सीबीआई कार्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे।