अल्मोड़ा पुलिस ने की 74 पेटी शराब बरामद

उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज अंग्रेजी शराब की 74 पेटी बरामद की;

Update: 2019-08-21 16:08 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज अंग्रेजी शराब की 74 पेटी बरामद की और बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता हेमा ऐंठानी ने कहा कि पुलिस टीम ने आज सुबह मोहान में पुलिस सहायता केन्द्र के पास वाहनों की औचक जांच के दौरान एक पिकअप वाहन की तलाशी के लेने पर चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 74 पेटी बरामद की। उन्होंने कहा कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत चार लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है।

इस सिलसिले में दो आरोपी सूरज सिंह और अर्जुन गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो नैनीताल जिले में रामनगर के रहने वाले हैं।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी भतरौंजखान धर्मवीर सोलंकी ने कहा की पकड़े गए अारोपी शराब को नैनीताल जिले के रामनगर से पौड़ी गढ़वाल के अदालीखाल ले जा रहे थे।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News