डेंगू मामले में सर्वदलीय मंच का हंगामा
रायगढ़ शहर में लगातार बढ़ रही डेंगू को लेकर आज सर्वदलीय नागरिक मंच के लोगों ने नारेबाजी करके जिला कलेक्टे्रट कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया;
रायगढ़। रायगढ़ शहर में लगातार बढ़ रही डेंगू को लेकर आज सर्वदलीय नागरिक मंच के लोगों ने नारेबाजी करके जिला कलेक्टे्रट कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया और कलेक्टर द्वारा ज्ञापन लेने के समय बाहर नही आने को लेकर नारेबाजी भी की। उसके बाद ज्ञापन की एक प्रतियां अतिरिक्त कलेक्टर के सामने फाड़कर उछालते हुए धरने पर बैठ गए।
लगातार नारेबाजी व धरने की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर बाहर आई तब मिलने आए सर्वदलीय नागरिक मंच के लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए बताया कि पूरा शहर डेंगू जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ चुका हैऔर नगर निगम केआयुक्त तथा अन्य अधिकारी इसमें गंभीरता नही बरत रहें है जिसके चलते लोगों की जान से खिलवाड हो रहा है ऐसे में कलेक्टर जैसे अधिकारी का भी प्रतिनिधी मंडल से बातचीत नही करना अपने आप में आश्चर्यजनक है। प्रतिनिधिी मंडल के लोगों ने आरोप लगाया कि बीते एक माह से शहर में डेंगू बीमारी से हजारों लोग चपेट में आ चुकें है और इसके लिए कोई कार्ययोजना नही बनी है और सीधे-सीधे इसमें स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ हबेल उरांव तथा नगर निगम आयुक्त विनोद पांडेय को निलंबित किया जाना चाहिए।
इसके अलावा सदस्यों का कहना था कि ऐसे मुद्दे पर कलेक्टर का भी सामने नही आना दर्शाता है कि जनहित के मुद्दे में यहां के अधिकारी कितने गंभीर है और इसीलिए उन्होंने ज्ञापन की प्रति फाडकर धरने पर बैठते हुए अपना विरोध जताया है। उनका कहना था कि अगर यही स्थिति रही तो वे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।
इस दौरान बजरंग अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, जयंत ठेठवार, नगेन्द्र नेगी, अशोक अग्रवाल, राकेश पाण्डेय, प्रकाश निगानिया, प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल चीकू, के अलावा अनेक संगठनों से जुडे कार्यकर्ता शामिल थे वहीं प्रतिनिधि मंडल से मिलने पहुंची कलेक्टर शम्मी आबिदी ने ज्ञापन लेने के बाद इस बात पर जोर दिया कि डेंगू जैसे गंभीर मामले पर प्रशासन गंभीर है साथ ही साथ अगर जनप्रतिनिधी मंडल और सर्वदलीय नागरिक मंच बैठकर चर्चा करना चाहता है तो वे एक समय निकालकर सभी के साथ चर्चा करने के लिए भी तैयार है ताकि इस समस्या का निदान हो सके।
हंगामा करने वाले सर्वदलीय मंच के लोगों ने भी कलेक्टर की इस बात पर सहमति जताई और जल्द से जल्द एक बैठक बुलाकर डेंगू बीमारी को और फैलने से रोकने के साथ-साथ कोई ठोस पहल पर योजना बनाने की अपील की।