यमुना प्राधिकरण में एक ही मंच पर आबंटियों का लीजडीड
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीएच01 निर्मित मकानों की योजना के आबंटियों को अब लीजडीड कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा;
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीएच01 निर्मित मकानों की योजना के आबंटियों को अब लीजडीड कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही मंच पर सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठ कर आबंटियों के लीजडीड की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
शिविर में पहले दिन सोमवार को लीजडीड कराने के लिए दर्जन आबंटी पहुंचे। आबंटियों को एक ही स्थान पर सारी प्रक्रिया पूरी कर फ्लैट की रजिस्ट्री करा दी गई। यहां तक रजिस्ट्री कार्यालय पर भी आबंटियों को भटकना नहीं पड़ रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में 30 वर्गमीटर के पांच हजार फ्लैटों की योजना निकाली थी।
जिसमें करीब 4500 आबंटियों को फ्लैट आबंटित किया गया था। फ्लैट बनकर तैयार हो गया है। प्राधिकरण ने करीब 3770 आबंटियों को फ्लैट की लीजडीड कराने के लिए पत्र जारी किया था। आबंटियों की शिकायत थी कि लीजडीड कराने के लिए आबंटियों को भटकना पड़ रहा है। प्राधिकरण के कर्मचारी आबंटियों को बेवजह परेशान करते है। आबंटियों की शिकायत पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने आबंटियों को लीजडीड कराने के लिए 12 से 16 मार्च तक शिविर लगाकर कराने का निर्देश दिया।
सोमवार से प्राधिकरण ने सीआर सेल पर शिविर लगाकर लीजडीड करना शुरू कर दिया। प्राधिकरण को ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सीआर सेल पर सिस्टम, प्रापर्टी, फाइनेंस के अधिकारी व कर्मचारी एक साथ बैठकर लीजडीड की सारी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।
लीजडीड कराने के लिए आबंटियों को कही जाने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्री कार्यालय पर रजिस्ट्री कराने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लीजडीड के बाद आबंटियों को फ्लैट पर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही अन्य आबंटियों के फ्लैटों की लीजडीड हो जाएगी।