इलाहाबाद: सड़क दुर्घटना में कांवडिया घायल होने पर बवाल

हण्डिया क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक कांंवडिये के घायल होने के बाद गुस्साये उसे साथी कांवडियों ने पुलिस चौकी को फूंक दिया और वाहनो में तोडफोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया;

Update: 2017-07-20 13:28 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हण्डिया क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक कांंवडिये के घायल होने के बाद गुस्साये उसे साथी कांवडियों ने पुलिस चौकी को फूंक दिया और वाहनो में तोडफोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हण्डिया इलाके में तड़के सड़क दुर्घटना में एक कांवडिया घायल हो गये । उसके बाद गुस्साये कांवडियों ने हण्डिया इलाके में स्थापित पुलिस चौकी को आग लगा दी ।

कांवडियों ने सड़क पर जाम कर वाहनों में तोडफोड़ की। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पुहंच गये हैं । उन्होंने बताया कि घायल कांवडिये को पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर अस्पताल लेकर गये हैं । अधिकारी गुस्साये कांवडियों को समझाबुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं ।

 

Tags:    

Similar News