इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में बेहद ही खतरनाक होते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन के कारण राज्य के पांच शहर में आज से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-19 18:36 GMT
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में बेहद ही खतरनाक होते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन के कारण राज्य के पांच शहर राजधानी लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज,वारणसी तथा गोरखपुर में आज से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है ।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अमित कुमार की खंडपीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये यह आदेश दिया ।
प्रयागराज में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हाई कोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन का निर्देश दिया है। इस तरह से अब राजधानी साथ प्रदेश के पांच शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर भी नाराजगी जताई ।