इलाहाबाद: व्यावसायिक भवन में लगी आग, हालात काबू में
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में आज एक व्यावसायिक भवन में आग लग गयी हालांकि दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुये हालात को काबू कर लिया।;
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में आज एक व्यावसायिक भवन में आग लग गयी हालांकि दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुये हालात को काबू कर लिया।
अग्निशमन दल के अधिकारी लाल जी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के व्यस्ततम सुभाष चौराहा से 500 मीटर की दूरी पर साई टावर बिल्डिंग स्थित एक बुटिक की दुकान में आग लग गयी।
लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी। मौके पर दो दमकल की गाडियों ने आधे घंटे के अन्दर आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि धुंए से पूरी बिल्डिंग में घुप अंधेरा हो गया और सांस लेना मुश्किल हो रहा था।
गुप्त ने बताया कि बिल्डिंग में छोटी बड़ी 25 दुकानें हैं। यदि आग भड़क जाती तो बडा हादसा हो सकता था। धुंआ भरने से उसमें कई लाेग फंस गये थे लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने पायी। उन्होंने बताया कि शार्टसर्किट के कारण आग लगी थी। तत्काल नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका।