इलाहाबाद: मिट्टी का टीला ढहने से 2 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के घूरपुर क्षेत्र में मिट्टी का टीला ढहने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 12:04 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के घूरपुर क्षेत्र में मिट्टी का टीला ढहने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घूरपुर क्षेत्र के बीकर गांव निवासी मूलचंद्र निषाद की पुत्री महिमा (10) और स्वर्गीय जीतलाल की पुत्री कविता (15) और अशोक का सात वर्षीय पुत्र जीतू मकान की पुताई करने के लिए कल शाम यमुना किनारे टीले से मिट्टी खुदाई करने गये थे।
वे टीले से मिट्टी खोद रहे थे कि टीला उनके ऊपर ढह गया। इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिमा और कविता को मृत घोषित कर दिया।