एनसीआर के लिए सभी मिलकर काम करें : हरदीप

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए;

Update: 2019-09-13 23:38 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

श्री पुरी ने यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड की 38 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नियाेजन बोर्ड एक उदाहरण है जो समंवय एवं बेहतर शहरी विकास के लिए एक आदर्श पेश करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र का तेजी से शहरीकरण हो रहा है और इसकी समस्याओं एवं चुनौतियों पर ध्यान देने की जरुरत है।

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तरप्रदेश के लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांतिकुमार धारीवाल, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री दुर्गाशंकर मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

श्री पुरी ने अवसर पर लघु एवं घरेलू उद्योगों के लिए योजना भी जारी की जिससे छोटे कारोबार के विकास में मदद मिलेगी। बोर्ड ने हाल में एनसीआर में शामिल किये गये सात जिलों के लिए क्षेत्रीय योजना 2021 का अनुमोदन भी किया।

Full View

Tags:    

Similar News