नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द, सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी
रेलवे ने कोविड-19 के मद्देनजर नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 00:58 GMT
नई दिल्ली। रेलवे ने कोविड-19 के मद्देनजर नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दी हैं।
रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आज एक संदेश जारी किया जिसमें बताया गया है कि नियमित समय-सारणी वाली सभी मेल/एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों की सेवायें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनें भी 12 अगस्त तक रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों को पहले 30 जून तक रद्द किया गया था। अब इसकी अवधि 12 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 12 मई और 01 जून से चलाई गई सभी विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।