उप्र में कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं;

Update: 2020-03-21 01:05 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

श्री योगी ने शुक्रवार को यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सभी 75 जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वाॅड्स स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की व्यवस्था की गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा जनता को कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है। नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई आदि के विषय में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जांच की भी व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर सहित अन्य जिलो में भी जांच की व्यवस्था की गयी है।

श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम में जनसहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सातों हवाई अड्डों पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही है। राज्य स्तर पर कण्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है। साथ ही, फाॅगिंग भी करायी जा रही है और साफ-सफाई की भी व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल काॅन्टैक्टिंग को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, जनसभाओं इत्यादि पर भी रोक लगा दी गयी है। साथ ही, शिक्षण संस्थाओं को भी बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर माॅल्स को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक,आध्यात्मिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक गतिविधियों/कार्यक्रमों को 02 अप्रैल तक स्थगित करने के लिए कहा गया है। धर्माचार्यों एवं धर्म गुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News