अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात में, देशभर से जुटेंगे हजारों कुर्मी पाटीदार

इस महासभा को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मंडल पूरे देश मे पहुंचकर लोगों को आमंत्रित कर रहा है। दो दिवसीय महासभा में देश के विभिन्न राज्यों से दस हजार लोगों के जुड़ने की संभावना है;

Update: 2022-12-18 03:27 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: कुर्मी पाटीदार समाज के पाँच सदस्यों को प्रतिनिधि मंडल शनिवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुँचा। यहां उन्होंने समाज के लोगों को गुजरात मे होने जा रहे अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा के लिए आमंत्रित किया। यह महासभा 4 व 5 मार्च को विसनगर मेहसाणा में आयोजित होगी। इस महासभा में न केवल समाज के लोग एकजुट होंगे। बल्कि विवाह के साथ साथ आर्थिक व व्यवसायिक सहयोग पर भी चर्चा होगी।
 
ग्वालियर आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रमेश चन्द्र पटेल ने बताया कि गुजरात के कुर्मी पाटीदार व्यवसाय में अन्य राज्यों के ज्यादा आगे हैं इसलिए इस कार्यक्रम में यदि कोई किसी व्यवसाय की जानकारी या प्रशिक्षण लेना चाहे तो वह प्रदान किया जाएगा। किसी व्यवसाय से जुड़ने या कहीं नौकरी या स्टार्टअप के लिए भी यहां आदान प्रदान होगा। इस प्रयास का उद्देश्य समाज के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात सम्पूर्ण भारत में कुर्मी समाज के लिए अन्तर्राजिय व्यापार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील है। 
 
प्रह्लाद भाई पटेल ने बताया कि इस महासभा के दौरान ही सीता स्वयंवर आयोजित होगा, जिसमे विवाह हेतु योग्य युवक युवतियों के परिचय व विवाह की व्यवस्था है। गुजरात एक ऐसा राज्य है जहाँ पर्दा प्रथा नहीं है बहू को बेटी की तरह रखा जाता है। गुजरात मे दहेज प्रथा नहीं है। गुजरात महिला सुरक्षा में अन्य राज्यों से बेहतर है। सीता स्वयंवर आयोजन समिति विवाह के लिए इच्छुक युवाओं की जानकारी जुटाती है। गुजरात के युवा शराबबंदी के चलते व्यसन से मुक्त हैं। गुजरात के गांव तक मे पक्के घर रसोई व वाहन हैं। 
 
इस महासभा को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मंडल पूरे देश मे पहुंचकर लोगों को आमंत्रित कर रहा है। दो दिवसीय महासभा में देश के विभिन्न राज्यों से दस हजार लोगों के जुड़ने की संभावना है। सभी मेहमानों को पंजीयन अनिवार्य रूप से करना है ताकि उनके पहुँचने पर उनके रहने भोजन की व्यवस्था की जा सके। इस आयोजन की सबसे आकर्षक व्यवस्था यह है कि यहां आए मेहमानों को किसी होटल या धर्मशाला में नहीं रुकवाया जाएगा। बल्कि सभी अतिथि किसी न किसी समाज के व्यक्ति के घर पर ही मेहमाननवाजी करेंगे ताकि उनके बीच रिश्ते मजबूत हों। 

Full View

Tags:    

Similar News