एनसीआर में मौजूद सभी ईंट व भट्ठे होंगे बंद : हर्षवर्धन
सर्दी के मौसम में बढ़ जाने वाले वायु प्रदूषण को लेकर तैयार किया गया एक्शन प्लान अब हर सप्ताह बदलेगा;
नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में बढ़ जाने वाले वायु प्रदूषण को लेकर तैयार किया गया एक्शन प्लान अब हर सप्ताह बदलेगा। दिल्ली-एनसीआर के निकट आ रहे सर्दी के मौसम के बाबत इस बार ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम के अतिरिक्त लोकल एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही पहली अक्टूबर से हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के एनसीआर में मौजूद सभी ईंट-भ़ट्टे बंद कर दिए जाएंगे। उक्त जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी।
उन्होंने बताया कि वे व्यक्गित स्तर पर भी निगाह रख रहे हैं कि इस साल सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा सामान्य रहे। इसी के मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है, जिसमें एनसीआर के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं, अलग-अलग इलाकों में निगाह रखने के लिए 40 पेट्रोलिंग टीमें भी गठित की जा चुकी हैं। इनकी रिपोर्ट भी टास्क फोर्स की बैठक का हिस्सा होंगी।
इस विषय को लेकर मार्च माह तक टास्क फोर्स की बैठक हर सप्ताह होगी। पहली अक्टूबर से ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम तो लागू हो ही जाएगा, चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों के लिए अलग एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा। मौसम विभाग को अगले एक सप्ताह की वायु गुणवत्ता का पूवार्नुमान मुहैया कराने का निर्देश दे दिया गया है। टास्क फोर्स की बैठक में इस पूवार्नुमान पर भी विचार होगा।
टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक में मौजूदा हालात पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा कि एक्शन प्लान में क्या नए प्रावधान जोड़े जाएं या क्या हटाए जाएं।