जेल-ब्रेक प्रकरण में पूर्व विधायक समेत सभी 13 आरोपी दोषमुक्त
पोरबंदर की एक अदालत ने 28 साल पहले यहां जेल से फरारी के एक कथित सनसनीखेज मामले में BJP के पूर्व विधायक तथा एक वर्तमान मंत्री के रिश्तेदार करसन दुला ओडेदरा तथा समेत सभी 13 आरोप को आज दोषमुक्त कर दिया
पोरबंदर। गुजरात में पोरबंदर की एक अदालत ने 28 साल पहले यहां जेल से फरारी के एक कथित सनसनीखेज मामले (जेल ब्रेक) में भाजपा के पूर्व विधायक तथा एक वर्तमान मंत्री के रिश्तेदार करसन दुला ओडेदरा तथा समेत सभी 13 आरोपियों को आज दोषमुक्त कर दिया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार वर्ष 1989 में हत्या के एक मामले में बंद श्री ओडेदरा (तब वह विधायक नहीं बने थे) और 10 अन्य कथित तौर पर इस जेल से फरार हो गए थे। इस मामले में तत्कालीन जेलर और एक सिपाही समेत 13 आरोपी बनाये गए थे। बाद में सभी को पकड लिया गया था और जमानत भी मिल गई थी।
बाद में राणावाव कुतियाणा के विधायक बने श्री ओडेदरा समेत अन्य आरोपियों ने दोषमुक्ति के लिए अर्जी दायर की थी। दो आरोपियों की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी।
अदालत ने आज सभी 13 को दोषमुक्त घोषित कर दिया।