अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में बदमाशों समाजवादी पार्टी(सपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-05-01 11:57 GMT

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में बदमाशों समाजवादी पार्टी(सपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर राकेश यादव मंगलवार रात में थाने से घर लौट रहे थे । इस बीच बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे राकेश यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना को अन्जाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। 

फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब एक बजे शव हटवाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हरदुआगंज के अहीरपाड़ा में रहते थे। उनकी बिल्डिंह मैटेरियल की दुकान है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। 

पुलिस बदमाशाों की तलाश में जुट गई है। हमलावरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड भी लगाए गए हैं। हत्या की एक वजह जमीन विवाद भी हो सकती है। पुलिस राकेश यादव के परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News