आलिया ने 'तख्त' को लेकर करण से की कॉफी पर चर्चा

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्मकार करण जौहर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'तख्त' को लेकर गहरी चर्चा की, जिसका जिक्र अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर किया है।;

Update: 2019-09-15 16:13 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्मकार करण जौहर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'तख्त' को लेकर गहरी चर्चा की, जिसका जिक्र अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर किया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है, जिसमें वह लाल कॉफी मग पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर 'तख्त' लिखा है, और करण उनके सामने फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

'तख्त' करण की अगली फिल्म है और इसमें आलिया, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जाहन्वी कपूर जैसे कलाकार हैं।

फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो साल 2020 में बड़े पर्दे पर आएगी।

आलिया जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी, जिसमें उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन होंगे। इसके निर्देशक अयान मुखर्जी है।

Full View

Tags:    

Similar News