आलिया भट्ट ने बहन पूजा संग साझा किए कुछ अनमोल पल

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ 'सड़क 2' के सेट से कुछ 'अनमोल पल' साझा किए।

Update: 2019-10-18 18:18 GMT

मैसूर । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ 'सड़क 2' के सेट से कुछ 'अनमोल पल' साझा किए। आलिया ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी बहन पूजा के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें ये दोनों सड़क किनारे रखे एक पत्थर पर बैठी नजर आ रही हैं।

तस्वीर में आलिया व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम में दिख रही हैं जबकि पूजा ब्लैक टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं।

आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा, "बड़ी बहन के साथ अनमोल पल..हैशटैगसड़क2 हैशटैगसड़क2डायरिज..।"

'सड़क 2' से महेश भट्ट निर्देशक के तौर पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं। यह 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'सड़क' की सीक्वेल है।

यह फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News