फिल्म 'भारत' की शूटिंग स्थलों की तलाश कर रहे हैं अली अब्बास जफर
निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग स्थलों की तलाश कर रहे हैं;
नई दिल्ली। निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग स्थलों की तलाश कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान व प्रियंका चोपड़ा को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा।
निर्देशक ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक साइन बोर्ड पर लिखा था, 'इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी व भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी।'
उन्होंने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा, "भारत--शूटिंग स्थलों की तलाश।"
Bharat , location scouting . pic.twitter.com/r6UP2lPZ5c
यह निर्देशक की सलमान के साथ तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले अली अब्बास जफर, सलमान के साथ 'सुल्तान' व 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं। 'भारत' 2019 में ईद पर रिलीज होगी।
फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है। फिल्म अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड व भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।