महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की आशंका के मद्देनजर गोवा में अलर्ट

 पाकिस्तान के कराची में कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों के मछलियां पकड़ने वाली एक भारतीय नौका में सवार होने की खुफिया रिपोर्टों और महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की आशंका के मद्देनजर गोवा में अलर्ट जारी किया ग;

Update: 2018-04-07 13:45 GMT

पणजी।  पाकिस्तान के कराची में कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों के मछलियां पकड़ने वाली एक भारतीय नौका में सवार होने की खुफिया रिपोर्टों और महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की आशंका के मद्देनजर गोवा में अलर्ट जारी किया गया है।

कैप्टन ऑफ पोर्ट (पणजी पोर्ट) गोवा के कैप्टन जे ब्रेगेन्जा ने राज्य के पर्यटन विभाग के निदेशक और गोवा तटाें पर संचालित सभी वाटर स्पोर्ट्स, कैसिनो , क्रूज जहाज और नौका संचालकों को आज अलर्ट जारी किया ।

कैप्टन ब्रेगेन्जा ने कहा, “ जिला तटरक्षक बल से खुफिया रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में राष्ट्रविरोधी तत्वों के मछलियां पकड़ने वाली एक भारतीय नौका में सवार होने तथा भारतीय तटों की ओर पहुंचने तथा महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की आशंका जतायी गयी है।”

गोवा में सभी जहाज संचालकों को सुरक्षा बढ़ाने और किसी अवांछित गतिविधियों की रिपोर्ट तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News