शराब के नशे में युवक ने युवती से की छेड़छाड़
मुरादनगर दिल्ली-मेरठ राजामार्ग स्थित बस अड्डा पुलिस चौकी के पास मीट के दुकानों के सामने शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे युवकों ने रविवार रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी;
गाजियाबाद(देशबन्धु)। मुरादनगर दिल्ली-मेरठ राजामार्ग स्थित बस अड्डा पुलिस चौकी के पास मीट के दुकानों के सामने शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे युवकों ने रविवार रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के सोने के कुंडल लूट लिए। इस दौरान युवती के कान लहूलुहान हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस चौकी पर शिकायत करने पहुंची पीड़िता को पुलिस ने टरका दिया। अब पीड़िता एसएसपी से शिकायत करेगी। दिल्ली मेरठ राजमार्ग स्थित शिव मंदिर के पास बड़ी संख्या में मीट की दुकानें संचालित हैं। शाम होती ही इन दुकानों के सामने ग्राहकों के बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो जाते हैं। राजमार्ग के किनारे वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती हैं।
इन दुकानों में पुलिस के संरक्षण के चलते खुलेआम मीट के साथ शराब का सेवन होता है। युवक शराब पीकर हाईवे पर उत्पात मचाते हैं। राहगीरों के साथ बदसलूकी करते हैं। रविवार रात शहर की एक कालोनी निवासी युवती गाजियाबाद से घर लौट रही थी। युवती के बस अड्डे पर बस से उतरते ही मीट की दुकान के सामने खड़े युवकों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपियों ने युवती के कान से सोने के कुंडल भी लूट लिए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। युवती के कान लहूलुहान हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद भी आरोपी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। आरोप है जब पीड़िता घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस ने उसे टरका दिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता ने बताया कि वह अब मामले की शिकायत एसएसपी से करेगी। इस बारे में चौकी प्रभारी इमाम जैदी बताया कि छेड़छाड़ और लूट की उन्हें जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।