शकूरबस्ती स्थित आइसोलेशन रेल कोचों में अलार्म प्रणाली लगाई गई

रेलवे ने आइसोलेशन कोचों के लिए एक सर्किट सिस्टम विकसित किया है, जिसे शकूरबस्ती के आइसोलेशन कोविड कोच में लगाया जा रहा है;

Update: 2020-06-26 00:26 GMT

नई दिल्ली। रेलवे ने आइसोलेशन कोचों के लिए एक सर्किट सिस्टम विकसित किया है, जिसे शकूरबस्ती के आइसोलेशन कोविड कोच में लगाया जा रहा है। डिब्बों के दूसरे कोने पर लाइट और साउंड कनेक्शन वाला एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है, जिससे डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों को रोगी द्वारा बुलाए जाने का पता चलेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इन डिब्बों के निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने प्रत्येक डिब्बों में अलार्म प्रणाली लगाने का सुझाव दिया था।

आपातकालीन स्थिति में जैसे ही रोगी इस अलार्म प्रणाली का इस्तेमाल करेगा, डिब्बे के बाहर लगी हुई लाल लाईट तेज आवाज के साथ जल उठेगी। साथ ही साथ इसकी सूचना डॉक्टरों के कोच में लगे डिस्प्ले बोर्ड पर कोच नम्बर और साउंड के साथ पहुंच जाएगी। इस प्रकार चिकित्सा कर्मी आपातकालीन स्थिति में रोगी को तुरंत अटैंड कर सकेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की मांग पर उत्तर रेलवे ने राज्य सरकार को 503 कोविड केयर रेल कोच दिए हैं, जिन्हें दिल्ली क्षेत्र के नौ स्टेशनों पर खड़ा किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News