अल शबाब ने किया सोमालिया में सैन्य ठिकाने पर हमला, 27 सैनिकों की मौत
सोमालिया के दक्षिण में स्थित एक सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले में 27 सैनिक मारे गये;
मोगादिशु। सोमालिया के दक्षिण में स्थित एक सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले में 27 सैनिक मारे गये।
संगठन के सैन्य अभियान के प्रवक्ता अब्दिआसिस अबु मुसाब ने कहा,“हमने सैन्य ठिकाने पर पहले आत्मघाती कार बम से हमला किया और फिर धावा बोल दिया। हमने 27 सैनिकों को मार डाला। कुछ सैनिक जंगलों में भाग गये।” इस हमले पर सरकार की अोर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
हमले से प्रभावित सैन्य ठिकाना बंदरगाह वाले शहर किस्मायु से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अल शबाब सोमालिया की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने और अपनी सख्त व्याख्या के आधार पर इस्लाम के शरिया कानून के तहत शासन कायम करने की कोशिश में जुटा हुआ है।
अल शबाब ने गत जून में इसी सैन्य ठिकाने पर हमला किया था जिसमें सात सैनिक घायल हो गए थे।