सोमालिया में हवाई हमले में मारा गया अल-शबाब का बड़ा आतंकवादी
सोमालिया के दक्षिण क्षेत्र में अमेरिका तथा सोमालिया की सेना ने हवाई हमला करके अल-शबाब के एक बड़े आतंकवादी को मार दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 02:08 GMT
मोगादिशु। सोमालिया के दक्षिण क्षेत्र में अमेरिका तथा सोमालिया की सेना ने हवाई हमला करके अल-शबाब के एक बड़े आतंकवादी को मार दिया है।
सोमालिया के सरकारी प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने रविवार शाम बताया कि यह हमला दक्षिण सोमालिया के क्यूंयो बैरो के नजदीक आतंकवादियों को लक्षित करके किया गया।
उन्होंने कहा, “हवाई हमले में अल-शबाब का एक बड़ा आतंकवादी मारा गया। इस हमले में एक भी आम नागरिक नहीं मारा गया है या घायल हुआ है।”