मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए अक्षय ने लिया बाइक का सहारा
अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज की तैयारी में जुटे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया साइट पर एक नई तस्वीर साझा की है;
मुंबई | अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज की तैयारी में जुटे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया साइट पर एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें वह होंडा की रेसिंग बाइक पर नजर बैठे नजर आ रहे हैं। साझा की गई तस्वीर में वह काले रंग की जैकेट के साथ ही इसी रंग के जूते और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में हेलमेट पकड़ रखा है।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "आज 'हैशटैगसूर्यवंशट्रेलर' लॉन्च के अवसर पर मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए वीर सूर्यवंशी ने हेलीकॉप्टर की बजाय बाइक का सहारा लिया।"
गौरतलब है कि सोमवार को अक्षय की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर लॉन्च है।
अपने सुपरस्टार की तस्वीर देख उनके प्रशंसक भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, "अत्यधिक उत्साहित" तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "सच्चा हीरो"।
फोटो शेयरिंग एप पर साझा की गई उनकी इस तस्वीर पर अब तक नौ लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस पर पांच हजार से भी अधिक लोगों ने कमेंट किया है।
'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज हो रही है। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री कटरीना कैफ भी हैं।