कंचना 2 के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार कंचना: मुनी 2 के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं;

Update: 2018-10-01 00:03 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार कंचना: मुनी 2 के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

वर्ष 2011 में प्रदर्शित तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कंचना : मुनी 2’ के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार काम करते नजर आ सकते हैं। कंचना : मुनी 2 को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया था। उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया था। रीमेक में अक्षय उनका ही किरदार निभाएंगे, जिसकी आत्मा को भूत जकड़ लेता है।

इस प्रोजेक्ट को शबीना खान प्रोड्यूस करेंगी। वे अक्षय की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं। ‘कंचना’ के रीमेक पर सबसे पहले सलमान खान और सोहेल खान काम करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद शबीना ने इसके राइट्स खरीदे और अजय देवगन को अप्रोच किया पर उनसे बात नहीं बनी। अब यह फिल्म अक्षय कुमार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है फिल्म के निर्माता काफी समय से अक्षय से इस फिल्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट अक्षय को बेहद पसंद आया। यह प्रोजेक्ट अगले साल शुरू होगा।

Full View

Tags:    

Similar News