अक्षय कुमार ने गलगोटिया के छात्रों के साथ किया डांस
गलगोटिया विश्वविद्यालय में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे;
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे। अक्षय कुमार अपनी आने वाली आगामी फिल्म पैड मैन के प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
अक्षय ने अपने फिल्म के गानो पर छात्रों के साथ डांस करते हुए सैल्फी भी खिंचवाई। अक्षय ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे मुददे पर बनाई गई है जिसके बारे में हर कोई आसानी से बात नही करता है। और अभी तक हॉलीवुड में भी इस विषय पर फिल्म नही बनी है। यह फिल्म समाज में एक बहुत ही अच्छा संदेश देगी।
और उन्होंने गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य संस्थानो और कॉलेजों से भी अपील की। कि जिस तरह हमारे पास फस्ट एड होती है। उसी तरह सभी जगह सेनेटरी पैड होनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने अक्षय की फिल्म की थीम और उनकी अपील से प्रभावित होकर तुरंत प्रभाव से 20 सैनेट्री मशीनो को लगाने का आदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वाइस चांसलर डॉ. रेनू लूथरा, प्रो. वीसी. डॉ. जय शंकर वॉरियर, व्यस्थापन अधिकारी विनोद कुमार, आशीष मिश्रा, भगवत प्रसाद शर्मा सुरेश यादव, सुधिर सौलंकी आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।