अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार ने अभिनेता कपिल शर्मा को उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' के लिए शुभकामनाएं दी

Update: 2018-10-03 13:36 GMT

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार ने अभिनेता कपिल शर्मा को उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

अक्षय ने मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया, जिसमें पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी मुख्य भूमिका में हैं।

Sometimes complex but if done correctly a father-son relation can be a beautiful one. Wishing my friends @KapilSharmaK9 and @GurpreetGhuggi all the best for #SonOfManjeetSingh https://t.co/wcrtwsufCu

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2018


 

उन्होंने ट्रेलर के साथ लिखा, "कभी-कभी जटिल होता है, लेकिन पिता-पुत्र संबंध को अगर सही प्रकार से निभाया जाए तो यह रिश्ता काफी खूबसूरत हो सकता है। इस फिल्म के लिए मेरे दोस्तों कपिल शर्मा और गुरप्रीत घुग्गी को दिल से शुभकामनाएं।"

विक्रम ग्रोवर द्वारा निर्देशित फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।

वहीं, अक्षय की आगामी फिल्म '2.0' 29 नवंबर को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News