'अक्सर-2' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'अक्सर-2' से छोटे पर्दे के कलाकार गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। फिल्म में दोनों अभिनेत्री जरीन खान के साथ नजर आएंगे

Update: 2017-08-29 17:50 GMT

मुंबई। फिल्म 'अक्सर-2' से छोटे पर्दे के कलाकार गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। फिल्म में दोनों अभिनेत्री जरीन खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

जरीन खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म के ट्रेलर का वीडियो जारी किया और लिखा, "आखिरकार इंतजार खत्म..'अक्सर-2' का ट्रेलर ये रहा।"

यह फिल्म साल 2006 में आई इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरिया अभिनीत फिल्म 'अक्सर' की सीक्वल है।

इमरान ने भी सीक्वल फिल्म की नई टीम को शुभकानमाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, "'अक्सर-2' का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। फिल्म और टीम के लिए सफलता की कामना।"

'अक्सर-2' की कहानी प्यार और साजिश के इर्द-गिर्द घूमती मालूम पड़ रही है। यह छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Tags:    

Similar News