अकमल ने टी-20 में शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी की

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है।;

Update: 2019-10-08 17:08 GMT

लाहौर । पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है। अकमल श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।

अकमल 84 टी-20 मैचों में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। श्रीलंका के दिलशान भी टी-20 में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं। दिलशान ने अपने करियर में 80 टी-20 मैच खेले हैं।

इस सूची में तीसरा नाम इंग्लैंड के ल्यूक राइट का है जो नौ बार खाता नहीं खोल पाए थे। भारत के रोहित शर्मा छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। उनके नाम अभी तक 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News