अखिलेश के आग्रह को दरकिनार करते हुए, केन्द्र सरकार ने कहा कि बजट एक फरवरी को ही पेश होगा
केन्द्र सरकार ने आज कहा कि बजट एक फरवरी को ही पेश होगा।;
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चुनाव बाद संसद में बजट पेश किये जाने सम्बंधी आग्रह को दरकिनार करते हुए केन्द्र सरकार ने आज कहा कि बजट एक फरवरी को ही पेश होगा।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण और संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कई लोगों ने बजट को चुनाव बाद पेश किये जाने का आग्रह किया है। कुछ लोग तो उच्चतम न्यायालय चले गये थे जबकि कुछ पार्टियों के लोगों ने निर्वाचन आयोग से सम्पर्क साधा था। उच्चतम न्यायालय ने एक फरवरी को बजट पेश किये जाने पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने जब एक फरवरी को बजट पेश करने से नहीं रोका है तो ऐसा कोई कारण नहीं है, केन्द्र सरकार एक फरवरी को बजट न/न पेश करे।
श्री नकवी ने कहा कि सरकार चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान कर रही है। ऐसे में किसी को भी केन्द्र को नसीहत देने से बचना चाहिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बजट विधानसभा चुनाव बाद पेश करने का आग्रह किया था। श्री यादव ने पत्र में लिखा था कि चुनाव की वजह से बजट में पांच राज्यों की योजनाओं की घोषणा नहीं हो पायेगी। चुनाव वाले राज्यों का नुकसान होगा इसलिए बजट चुनाव बाद पेश किया जाये।