नरेन्द्र कोहली, विनय श्रीवास्तव और ताविषी श्रीवास्तव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ख्याति प्राप्त साहित्यकार नरेन्द्र कोहली, वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव तथा ताविषी श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमण से निधन पर गहरा शोक जताया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-19 17:41 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ख्याति प्राप्त साहित्यकार नरेन्द्र कोहली, वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव तथा ताविषी श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमण से निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
अखिलेेश यादव ने हिन्दुस्तान टाईम्स के असिस्टेंट एडीटर मनीष चंद्र पाण्डेय के पिता हरीश चंद्र पाण्डेय और वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु जोशी के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की है।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता और ललितपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतीश सुडेले, कानपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष जनाब महताब आलम के निधन पर भी दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।