आजमगढ़ से अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव

आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान चुनाव लड़ेंगे;

Update: 2019-03-24 14:45 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) ने आज आजमगढ़ और रामपुर सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आजमगढ़ से इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे। जबकि रामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को प्रत्याशी बनाया गया है। 

हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के पहले ही संकेत दे दिए थे। 

गौरलब है कि अखिलेश ने कुछ दिन पहले ही कहा था, "अगर आजमगढ़ की जनता चाहेगी तो मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा।"

आजमगढ़ से अभी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव सांसद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News