लालू की रैली में शामिल होने के लिए पटना जाएंगे अखिलेश

अखिलेश यादव कल पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे

Update: 2017-08-26 18:26 GMT

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज यहां बताया कि सपा अध्यक्ष श्री यादव कल पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे।

 चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे पटना के गांधी मैदान में पहुंचेंगे और रैली में भाग लेने के बाद अपरान्ह 02ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने बताया कि  यादव 30 अगस्त को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री आजमगढ़ में जियनपुर कोतवाली के नत्थूपुर गांव (निकट अंजान शहीद बिहार बाजार) में अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और वहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
 

Tags:    

Similar News