30 अगस्त को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 30 अगस्त को पार्टी संरक्षक व अपने पिता मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे;
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 30 अगस्त को पार्टी संरक्षक व अपने पिता मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव 30 अगस्त को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम नत्थूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनसभा की तैयारी के लिए जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
सपा जिलाध्यक्ष ने औरैया में अखिलेश की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा, "अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से जनता की आवाज नहीं दबाई जा सकती है। समाजवादी कभी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।"
यादव ने कहा, "भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते मुख्यमंत्री के जिले में सैकड़ों बच्चे असमय काल के गाल में चले गए। मुख्यमंत्री योगी जी गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करते हैं, जबकि आदमी का चलना दूभर है। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।"