अखिलेश हुए  भावुक, नेता जी हमारे पिता हैं

अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की चर्चा करते-करते भावुक हो गये;

Update: 2017-09-23 16:04 GMT

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की चर्चा करते-करते भावुक हो गये। पार्टी के राज्य सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में बोलते-बोलते भावुक हुए  यादव ने रुंधेे गले से कहा,“ नेता जी हमारे पिता हैं। उनका आर्शीवाद सदैव हमारे साथ है,उनके आर्शीवाद से हम लोग आगे बढेंगे। हम आपको बता देना चाहते हैं कि उनका आर्शीवाद सदैव बना रहेगा।

नेताजी ने पार्टी ही नहीं समाजवाद को भी आगे बढाया है।” उन्होंने कहा,“ नेताजी को कोई नहीं छोड सकता। नेताजी हम सबके हैं। कोई कुछ भी कहे लेकिन मैं उनका बेटा हूं और सदा रहूंगा। पिता के रुप में उनका आर्शीवाद हमारे साथ है।

” भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर यादव ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सच्चाई से दूर रहने वालों की सरकार बन गयी है। उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में किये गये कार्यो को लेकर श्वेतपत्र जारी किया गया। वह श्वेतपत्र, झूठपत्र है। श्वेतपत्र के एक-एक बिंदु का जवाब दिया गया। भाजपा सरकार विकास विरोधी है। 

Tags:    

Similar News