अखिलेश मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने मेें जुटे अखिलेश यादव कल छत्तीसगढ़ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे;
लखनऊ। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने मेें जुटे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र और 17 नवम्बर को दुर्ग एवं महासमुंद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को बताया कि श्री यादव 15 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में एक बजे हाई स्कूल का मैदान पाली में विधानसभा पाली तानाखार से प्रत्याशी हीरा सिंह मरकाम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि श्री यादव 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 1245 बजे बैकुण्ठ धाम, वैशाली नगर विधानसभा से प्रत्याशी सूबेदार सिंह यादव और महासमुंद जिले में दो बजे साकंरा जोंक, झग्रेन बसना विधानसभा से प्रत्याशी योगेन्द्र भोई के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।