आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में क्रिस मार्टिन, द चेनस्मोकर्स ने परफॉर्म किया
रॉक बैंड कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन और द चेनस्मोकर्स ने स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिग फंक्शन में परफॉर्म कर समां बांध दिया।
सेंट मोरिट्ज । रॉक बैंड कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन और द चेनस्मोकर्स ने स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिग फंक्शन में परफॉर्म कर समां बांध दिया।
आकाश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं जबकि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akash Ambani ❤️ Shloka Mehta (@akustoletheshlo) on
View this post on InstagramA post shared by Akash Ambani ❤️ Shloka Mehta (@akustoletheshlo) on
अभिनेता आदर जैन द्वारा साझा किए गए वीडियो में मार्टिन कोल्डप्ले के हिट गीतों में से एक 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गाते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में अमेरिकी डीजे व प्रोडक्शन जोड़ी द चेनस्मोकर्स 'पेरिस' गाते नजर आ रहे हैं और रणबीर कपूर व आलिया भट्ट सहित सभी मेहमान झूमते नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akash Ambani ❤️ Shloka Mehta (@akustoletheshlo) on