अजनाला ने केन्द्र सरकार को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करने की चेतावनी दी
पंजाब लोकतांत्रिक किसान सभा अध्यक्ष सतनाम सिंह अजनाला और महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने केन्द्र सरकार को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-18 18:26 GMT
जालंधर। पंजाब लोकतांत्रिक किसान सभा अध्यक्ष सतनाम सिंह अजनाला और महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने केन्द्र सरकार को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है।
सतनाम सिंह ने कहा कि किसान संघर्ष के समर्थकों को सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि कृषि कानूनों को तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एनआईए जांच एजेंसी की ओर से नोटिस जारी करवाकर संघर्ष का नेतृत्व कर रहे किसान संगठनों के नेताओं और संघर्ष के मददगारों को डराने और संघर्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है।