अजीत पवार ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मासिस्टों को दी बधाई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर शुक्रवार को फार्मासिस्टों को बधाई दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-25 17:07 GMT
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर शुक्रवार को फार्मासिस्टों को बधाई दी है।
श्री पवार ने कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टरों तथा मरीजों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और मरीजों के जीवन की रक्षा का काम करते हैं। उन्होंने फार्मासिस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बिना चिकित्सा व्यवस्था अधूरी है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में फार्मासिस्टों का महत्व सर्वविदित है। फार्मासिस्टों के बिना मरीज स्वस्थ नहीं हो सकता है। वह चिकित्सा व्यवस्था में कई तरह से योगदान देते हैं।