अजय टू योगी आदित्यनाथ, उपन्यास ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
एक साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 51 से अधिक स्कूलों में किया गया लांच;
ग्रेटर नोएडा। प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपना नया ग्राफिक उपन्यास- अजय टू योगी आदित्यनाथ लॉन्च किया। इस रिकॉर्ड लॉन्च में उत्तर प्रदेश के सभी चार क्षेत्रों- वेस्ट यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र के स्कूल शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के अग्रणी स्कूल जैसे ग्रेटर नोएडा के ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, कौशल्या वर्ड स्कूल, सहित कई स्कूलों में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में पुस्तक लांचिंग में इस अवसर पर एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह और पुस्तक विमोचन के विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ.शशि पांडेय ने बच्चों और अभिभावकों के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और उनकी प्रशंसा की।
प्रधानाध्यापिका अदिति बसु राय के नेतृत्व की तारीफ की। विद्यालय की निदेशिका डॉ. रोया सिंह ने विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। कौशल्या वर्ड स्कूल में बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, चेयरपरसन कुशल सिंह व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन 5 जून को उत्तर प्रदेश के 51 से अधिक स्कूलों में ग्राफिक उपन्यास लॉन्च किया गया।
लखनऊ में हुए लांचिंग में लेखक ने बताया कि कि श्अजय टू योगी आदित्यनाथश् हर छात्र के अनुसरण करने और प्रेरणा लेने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की कहानी है।
इनमें, उनके पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट, उनकी मां सावित्री देवी, पंचूर गांव के उनके दोस्त, कोटद्वार और ऋषिकेश में उनके कॉलेज के सहपाठी और शिक्षक और उनके साथ के विभिन्न साथी संत और नेता शामिल हैं। ले
खक ने कहा की मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने योगी आदित्यनाथ की जीवन-कथा को आप सभी के सामने लाने में मुझे सक्षम बनाया। योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर, उत्तर प्रदेश के 51 से अधिक स्कूलों में एक साथ पांच हजार बच्चों के साथ श्एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्सश् के निर्णायक डॉक्टर समीर दास ने इस लॉंच को “एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” का अनंतिम प्रमाण पत्र दिया।