अजय सिंह इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे;

Update: 2017-09-09 16:20 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। नेता प्रतिपक्ष कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री सिंह ने मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी में मरने वाले किसानों और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों द्वारा की गई आत्महत्या के शोक स्वरूप 23 सितंबर को जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है।

विज्ञप्ति में श्री सिंह के हवाले से कहा गया है कि व्यक्ति के जीवन में उसका जन्म दिवस खास होता है। सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले के लिए यह दिन तब खुशी का होता है जब उसके परिवार, मित्र आदि के बीच भी खुशी का माहौल हो। अगर ऐसा नहीं होता तब यह दायित्व होता है कि उसके दुःख या संकट में शामिल हों।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 6 जून को किसान आंदोलन पर चली गोलियों से मृत किसान, 90 से ज्यादा किसानों द्वारा आत्महत्या, बालाघाट में 30 लोगों की विस्फोट से मृत्यु, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते इन सब घटनाओं के होते हुए कोई खुशी नहीं मनाई जा सकती है। श्री सिंह ने अपने सभी मित्रों, समर्थकों तथा जनता से अनुरोध किया है कि उनके जन्म दिन पर न कोई आयोजन करें और न ही विज्ञापन होर्डिंग लगाएं।
Full View

Tags:    

Similar News