माकन ने लगाया आरोप : विश्वास के साथ केजरीवाल, सिसोदिया भी आरएसएस से मिले हुए हैं

माकन ने कहा कि न सिर्फ कुमार विश्वास बल्कि अरविन्द केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया की भाजपा से भी सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस के वोट काटकर BJP को फायदा पहुॅचाने के लिए चुनाव लड़ती है;

Update: 2017-05-03 21:56 GMT

नई दिल्ली, 2 मई (देशबन्धु)। कांग्रेस ने तय किया है कि वह अब विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाकर तैयारियों में जुटेगी। कांग्रेस के नेताओं को लगता है चूंकि मत प्रतिशत बढ़ा है, जनता को यह विश्वास दिलाया जाए कि कांग्रेस मुख्य मतदाता वापिस पार्टी से जुड़ा है और पार्टी ने सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई हे तो वह खोयी जमीन हासिल करने में सफल हो सकती है। इसके लिए गुटबाजी करने वालों की छुट्टी भी की जाएगी और कांग्रेस के निगम पार्षद प्रत्याशियों को स्पष्ट कहा है कि उनके इलाके में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वालों की शिकायत अनुशासन समिति को दें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि प्रत्यशियों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी तो वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक आदि का गठन किया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर चुटकी ली कि आप भाजपा की बी-टीम है। अन्ना हजारे के आंदोलन को आरएसएस, भाजपा ने सहयोग किया और इसीलिए आप के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी आरएसएस से मिले हुए हैं।

श्री माकन ने कहा कि न सिर्फ कुमार विश्वास बल्कि अरविन्द केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया की भाजपा से भी सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोट बैंक को काटकर भाजपा को फायदा पहुॅचाने के लिए चुनाव लड़ती है।

Cong terms AAP as "B-team of the BJP", says @ArvindKejriwal and @msisodia, "hand-in-glove" with RSS. @ajaymaken pic.twitter.com/lYFylkwR8y

— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2017

माकन ने तर्क रखा कि गोवा में आम आदमी पार्टी ने ईसाई धर्म के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया यह जानते हुए कि ईसाई समुदाय कांग्रेस के परम्परागत समर्थक हैं व पंजाब में आप ने दलित वर्ग के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी क्योंकि उनको पता है कि दलित वर्ग हमेशा से कांग्रेस का परम्परागत समर्थक रहा है। जबकि बड़े आश्चर्य की बात है कि पिछले 6 महीने से दिल्ली में केजरीवाल सरकार में एक भी दलित वर्ग का मंत्री नहीं है।

माकन ने आज पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, जीते व हारे निगम पार्षदों की बैठक की।

दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने सुकमा में शहीद हुए जवानों तथा हाल ही में कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखने के बाद कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

माकन ने कहा कि दिल्ली में 15 लाख मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान किया है जो कांग्रेस की वापसी को दर्शाता है।

शीला दीक्षित के मुद्दे पर माकन ने कहा कि हाई कमान ने उनसे भी बात की है और मुझ पर भरोसा जताते हुए आगे काम करने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News