रोबोट के सीक्वल में कैमियो करेगी ऐश्वर्या

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सुपरहिट फिल्म रोबोट के सीक्वल में कैमियो करती नजर आ सकती है;

Update: 2018-04-08 02:45 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सुपरहिट फिल्म रोबोट के सीक्वल में कैमियो करती नजर आ सकती है। वर्ष 2010 में प्रदर्शित एस शंकर निर्देशित सुपरहिट फिल्म रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एस शंकर अब इस फिल्म का सीक्वल 2.0 बना रहे हैं।

फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार और ऐमी जैक्शन की मुख्य भूमिका है। चर्चा है कि ऐश्वर्या राय फिल्म में कैमियो करती नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या ने अपना कैमियो शूट भी कर लिया है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2018 में ही रिलीज होने वाली है , हालांकि अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। 2.0 भारत की सबसे मंहगी फिल्म है। एस शंकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 450 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार हो रही है।

Tags:    

Similar News