ऐश्वर्य ने संगम में विसर्जित की पिता की अस्थियां

मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन शनिवार को उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची और अपने दिवंगत पिता कृष्ण राज राय का अस्थि कलश संगम में प्रवाहित किया;

Update: 2017-08-05 17:04 GMT

इलाहाबाद। मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन शनिवार को उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची और अपने दिवंगत पिता कृष्ण राज राय का अस्थि कलश संगम में प्रवाहित किया। बच्चन परिवार के करीबी और ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर चंद्र मौली उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी। संगम तट पर उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।

दिवंगत पिता का अस्थि कलश लेकर बच्चन और राय परिवार के अन्य लोग विशेष चार्टेड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोट क्लब कीडगंज लाया गया। बोट क्लब से सभी सदस्यों को पीएससी जल पुलिस की बोट से संगम ले जाया गया, जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ अस्थि विसर्जन कराया गया।  इस दौरान ऐश्वर्य की मां बृन्दा राय, भाई आदित्य राय के साथ ही नजदीकी रिश्तेदार और मित्रगण भी मौजूद रहे।  पिछले दिनों ऐश्वर्य राय के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था। 
 

Tags:    

Similar News